भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कक्षा 12वीं छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम एरिना कराब (19 वर्ष) निवासी सीएसईबी नेहरू नगर सुपेला की थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-राकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका छात्रा एरिना कराब के पिता इंजीनियर हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 4 अप्रैल की दोपहर में छात्रा खाना खाकर अपने कमरे में चली गई थी। काफी देर तक कमरा नहीं खुला। परिजनों को संदेह हुआ और कमरे में जाकर देखे तो बेटी का शव फंदे से लटका मिला।
जिसके बाद परिजनों ने तत्काल फंदे से नीचे उतारकर सुपेला थाना ले गये, जहां डॉक्टरों ने छात्रा की मौत की पुष्टि की। इधर, पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ की। जांच में पता चला है कि छात्रा परीक्षा को लेकर तनाव में थी।
पढ़ने में अच्छी थी मृतिका
छात्रा के पिता आनंद कराब ने बताया कि उनकी बेटी एरिना पढ़ने में अच्छी थी। पहले वो हिंदी मीडियम से पढ़ रही थी। 10वीं में उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाला गया। उसने 10वीं में 89 प्रतिशत नंबर लाकर फर्स्ट क्लास पास किया। इसके बाद मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई शुरू की, लेकिन उसके नंबर कम आने लगे। 11वीं में उसने 3 बार सप्लीमेंट्री दी और पास हुई। इसके बाद 12वीं में वह फेल हो गई। पिता ने उसे कई बार समझाया कि अगर समझ नहीं आ रहा तो टेंशन मत लो सब्जेक्ट चेंज कर दो।
उनकी बेटी शिवा पब्लिक स्कूल मैत्री विहार में पढ़ती थी। उसके साथ के दूसरे बच्चे अच्छे मार्क्स से पास हो रहे थे, लेकिन एरिना फेल हो जा रही थी। और 12वीं का एग्जाम अच्छा नहीं गया था। इस वजह से वो काफी परेशान रहती थी। परिजनों ने समझाया भी था कि ज्यादा टेंशन मत लो। इसके बाद भी छात्रा परेशान रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।