दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर हुए आइईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक गंभीर है, जिसे चापर से रायपुर भेजा गया है। वहीं, दूसरे जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है।
अरनपुर से जगरगुंडा के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा में निकलने वाले जवानों को निशाना बनने नक्सली जवानों के पैदल चलने वाले रास्तों पर जगह जगह आइईडी प्लांट कर नुकसान पहुंचाते हैं। कामरगुड़ा में भी नक्सलियों ने जमीन के नीचे दबा रखी प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से एक जवान गंभीर घायल हो गया।
वहीं दूसरे जवान को मामूली चोट पहुंची है। इस सड़क पर नक्सली पहले भी कई बार जवानों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। अभी कामरगुड़ा से जगरगुंडा के बीच बची हुई पांच किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है। नक्सली सड़क के काम को प्रभावित करने जवानों को आइईडी लगा निशाना बना रहे हैं।
जवानों ने किरन्दुल थाना क्षेत्र के लोहा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाई गई सीरियल आइईडी को बरामद किया है। इस क्षेत्र में भी नक्सली सीरियल आइईडी लगा विस्फोट करने की ताक में लगे रहते हैं।