बिलासपुर: नशे के तस्कर की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी संजीव छाबड़ा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा को जबलपुर से गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी की 2 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है।
चार राज्यों में फैला था नेटवर्क
संजीव छाबड़ा उर्फ सूच्चा बीते 20 सालों से नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की तस्करी कर रहा था। उसने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की थी। इन संपत्तियों की जब्ती के लिए सफेमा कोर्ट मुंबई को प्रतिवेदन भेजा गया था।

फाइनेंशियल जांच में करोड़ों का लेन-देन उजागर
बिलासपुर पुलिस की फाइनेंशियल जांच में आरोपी के खातों और संपत्तियों में करोड़ों रुपये का लेन-देन सामने आया है। छाबड़ा ने तस्करी से अर्जित धनराशि को जमीन, दुकान और शेयर मार्केट में निवेश किया था।
आगे की जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर पुलिस की टीम ने इंड-टू-इंड कार्रवाई करते हुए आरोपी की संपत्तियों पर शिकंजा कसा है। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।