रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 55.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 39.93% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
मतदान केंद्रों में मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं मतदाता मित्र
बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, शरबत ,प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। मतदाताओं ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है, जिसके लिए सभी ने प्रशासन की सराहना की।
पहली बार वोट डालने आए युवा मतदाताओं ने जताई खुशी
बिलासपुर जिले के शासकीय माता शबरी कन्या महाविद्यालय मतदान केंद्र में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता जिया ताम्रकार वोट डालने के लिए उत्सुक थी। जिया लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपने बारी आने का इंतजार कर रही थी, पूछने पर बताया कि मैं पहली बार वोट डालूंगी। मुझे भी अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करने का अवसर मिला है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इसी प्रकार दीपिका श्रीवास और अभिषेक साहू ने भी पहली बार मतदान किया।