रायपुर। छत्तीसगढ़ ने चुनाव के नतीजे आ चुके है। अब आदर्श आचार संहिता भी हट गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने से पहले तबादलों की दौर शुरू हो गया।
रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पांच थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक अविनाश सिंह को थाना पंडरी, जितेंद्र ताम्रकार को थाना सिटी कोतवाली, विनित दुबे को थाना धरसींवा, शिवेंद्र राजपूत को थाना डीडी नगर और गिरीश तिवारी को प्रभारी डीसीबी/डीसीआरबी बनाया गया है। यह आदेश तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।