बिलासपुर। जिले के माँ महामाया मंदिर परिसर में एक महिला से चिल्हर पैसे मांगने के मामले में पुलिस के एक आरक्षक की नाकामी सामने आई है। यह घटना तब हुई जब एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने महिला से महज 200 रुपए लेकर उसे बहाने से चुराकर भाग निकला। इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ, जिसके बाद एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया और दोषी आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक की पहचान सुरेश पांडेय के रूप में हुई है, जो मंदिर में ड्यूटी पर तैनात था। उसे पुलिस लाइन से ड्यूटी पर भेजा गया था। घटना के समय वह नशे की हालत में था, और इसी दौरान उसने महिला से चिल्हर पैसे लेने का हवाला देकर पैसे छीन लिए।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर आरक्षक की करतूत दिखाई दी, जिसके बाद एसपी ने तुरंत ही इस मामले की पुष्टि की और सुरेश पांडेय को निलंबित कर दिया। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की छवि को एक और धक्का पहुँचाया है, और पुलिस विभाग इस पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
स्थानीय नागरिकों और मंदिर परिसर में रहनेवाले लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और दोषी आरक्षक के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई से यह संकेत मिल रहा है कि वह ऐसे मामलों में संजीदगी से निपटेगा और कोई भी दोषी पुलिसकर्मी बख्शा नहीं जाएगा।