Friday, November 15, 2024
Homeअपराधकुत्ता बचाने में पलटी पुलिस टीम की स्कार्पियो... सब इंस्पेक्टर की...

कुत्ता बचाने में पलटी पुलिस टीम की स्कार्पियो… सब इंस्पेक्टर की मौत… तीन घायल… रेप के आरोपी को अरेस्ट कर लौट रहे थे…

कोरबा पुलिस टीम की स्कार्पियो हादसे का शिकार, सब इंस्पेक्टर की मौत/

कोरबा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोरबा पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ हादसा

कोरबा जिले के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी कर लौट रही थी। रास्ते में गौरेला थाना क्षेत्र में सुबह के समय वाहन के सामने कुत्ता आ गया, जिससे बचने के प्रयास में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत, दो जवान घायल

हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन के चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पाली पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई।

शोक में डूबा कोरबा पुलिस विभाग

इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस ने घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कई किमी तक घसीटने के बाद पलटी वाहन 

SI विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि, कुत्ता को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए पलट गई। मृतक एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा पुलिस टीम की स्कार्पियो हादसे का शिकार, सब इंस्पेक्टर की मौत/ कोरबा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोरबा पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ हादसा कोरबा जिले के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी कर लौट रही थी। रास्ते में गौरेला थाना क्षेत्र में सुबह के समय वाहन के सामने कुत्ता आ गया, जिससे बचने के प्रयास में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत, दो जवान घायल हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन के चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पाली पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। शोक में डूबा कोरबा पुलिस विभाग इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस ने घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कई किमी तक घसीटने के बाद पलटी वाहन  SI विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि, कुत्ता को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए पलट गई। मृतक एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।