बिलासपुर। बिलासपुर में लव सेक्स और धोखा का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि दुष्कर्म के दौरान उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की राशि ऐंठ ली।
यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र के एक होटल की है, जहां आरोपी शुभम भापकर ने पुणे में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़िता के द्वारा शादी की मांग करने पर आरोपी ने शादी से इंकार किया और लगातार उसे पैसे देने के लिए दबाव बनाया। आरोपी के खिलाफ युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पुणे में मिला, जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और इस मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था।