अंबिकापुर: युवती ने चांदनी चौक में स्कूटी को लगाई आग, CCTV में कैद हुई घटना/
स्कूटी में आगजनी, एक पूरी तरह खाक/
अंबिकापुर। छत्तीसगढ के अंबिकापुर के चांदनी चौक स्थित एसके सैनिटरी दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में शुक्रवार रात एक युवती ने आग लगा दी। इसमें एक स्कूटी पूरी तरह जल गई, जबकि दूसरी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
दुकान के मालिक कलीम अंसारी ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें सुबह करीब 5 बजे एक युवती को आग लगाते देखा गया। युवती ने पहले पास खड़ी स्कूटी को हटाया और फिर अनु शर्मा की स्कूटी में आग लगा दी। युवती ने गर्म कपड़े और स्कार्फ से चेहरा ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।
रंजिश के तहत आगजनी की आशंका
स्कूटी मालिक अनु शर्मा, जो एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं, ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। इसके बावजूद पुलिस को आशंका है कि घटना रंजिशवश की गई है।
स्थानीय शिकायतों ने खोली सुरक्षा की कमी
दुकान के संचालक कलीम अंसारी ने कहा कि उनके दुकान के बाहर अक्सर गाड़ियां खड़ी रहती हैं, क्योंकि आसपास के घरों में वाहन पार्किंग की जगह नहीं है। यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि सुरक्षा के अभाव में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
पुलिस जांच जारी
कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दर्ज कर दी गई है। युवती की पहचान के लिए पुलिस CCTV फुटेज का सहारा ले रही है। साथ ही, आगजनी के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह घटना सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा और निगरानी की कमी को उजागर करती है। पुलिस जांच और निगरानी में बढ़ोतरी से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।