बिलासपुर। 16 दिसंबर 2024 को एनएसयूआई बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू के खिलाफ निलंबन की मांग को लेकर शव यात्रा निकाली और कलेक्टोरेट घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रंजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर में कई स्कूलों में बिना गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जा रही है और छात्रों से अवैध रूप से भारी फीस वसूली जा रही है। इसके अलावा, बिना मान्यता के कई स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, जिससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
सिंह ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के सीबीएसई से बिना मान्यता के परीक्षा आयोजित करने और महर्षि यूनिवर्सिटी द्वारा अवैध तरीके से डीएलएड पाठ्यक्रम संचालित करने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिलासपुर के शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिले में शिक्षा की बदहाल स्थिति और टी. आर. साहू की भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर उन्होंने शासन-प्रशासन की निष्क्रियता की आलोचना की।
सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट तक शव यात्रा निकाली और टी. आर. साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रंजीत सिंह ने चेतावनी दी कि अगर 20 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होती, तो वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने चक्काजाम करेंगे। इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।