Friday, April 18, 2025
Homeअजब गजबचौपाटी पर ‘दो दिल, एक जान’ का बवाल, घरवाली-बाहरवाली का जमकर हंगामा,...

चौपाटी पर ‘दो दिल, एक जान’ का बवाल, घरवाली-बाहरवाली का जमकर हंगामा, फिर माशूका की पब्लिक ने की धुनाई… देखें वीडियो…

कोरबा: ओपन थिएटर चौपाटी पर ‘घरवाली-बाहरवाली’ ड्रामा, हाथापाई से हंगामा/

पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच बवाल/

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ओपन थिएटर चौपाटी पर पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। मामला तब तूल पकड़ गया जब पति अपनी कथित प्रेमिका के साथ घूमने पहुंचा और अचानक पत्नी से आमना-सामना हो गया।

कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा मामला

मामले की शुरुआत पति-पत्नी की कहासुनी से हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। पत्नी पर न केवल पति ने हाथ उठाया, बल्कि प्रेमिका ने भी पत्नी पर हमला कर दिया। हंगामे के बीच पीड़िता के चिल्लाने पर चौपाटी में मौजूद लोगों ने घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

प्रेमिका ने छीना मोबाइल, लोगों ने की पिटाई

विवाद के दौरान प्रेमिका ने वीडियो बना रही एक युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे गुस्साई भीड़ ने प्रेमिका को पकड़कर कार से बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों को दी समझाइश

घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

चौपाटी पर विवाद कोई नई बात नहीं

गौरतलब है कि चौपाटी में इससे पहले भी मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। व्यंजनों के लिए मशहूर चौपाटी पर शाम को भारी भीड़ जुटती है, जहां इस तरह के विवाद अक्सर माहौल गरमा देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा: ओपन थिएटर चौपाटी पर 'घरवाली-बाहरवाली' ड्रामा, हाथापाई से हंगामा/ पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच बवाल/ कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ओपन थिएटर चौपाटी पर पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। मामला तब तूल पकड़ गया जब पति अपनी कथित प्रेमिका के साथ घूमने पहुंचा और अचानक पत्नी से आमना-सामना हो गया। कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा मामला मामले की शुरुआत पति-पत्नी की कहासुनी से हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। पत्नी पर न केवल पति ने हाथ उठाया, बल्कि प्रेमिका ने भी पत्नी पर हमला कर दिया। हंगामे के बीच पीड़िता के चिल्लाने पर चौपाटी में मौजूद लोगों ने घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। https://youtube.com/shorts/2swJLCxRAzk?si=uy-DVubTYa1PoxgK प्रेमिका ने छीना मोबाइल, लोगों ने की पिटाई विवाद के दौरान प्रेमिका ने वीडियो बना रही एक युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे गुस्साई भीड़ ने प्रेमिका को पकड़कर कार से बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को दी समझाइश घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। चौपाटी पर विवाद कोई नई बात नहीं गौरतलब है कि चौपाटी में इससे पहले भी मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। व्यंजनों के लिए मशहूर चौपाटी पर शाम को भारी भीड़ जुटती है, जहां इस तरह के विवाद अक्सर माहौल गरमा देते हैं।