Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेछत्तीसगढ़ में फिर ईडी का डबल धमाका: अनवर ढेबर के रिश्तेदार के...

छत्तीसगढ़ में फिर ईडी का डबल धमाका: अनवर ढेबर के रिश्तेदार के घर ईडी की टीम ने मारा छापा, 10 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे अफसर…

छत्तीसगढ़ में ईडी का बड़ा एक्शन: चावल कारोबारियों के ठिकानों पर छापा  

मोहदापारा में रफीक मेमन के घर रेड  

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोहदापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड) घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में हो रही है।

मैनपुर में इकबाल मेमन के घर छापामारी  

गरियाबंद के मैनपुर इलाके में ईडी ने कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापा डाला। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं।

संपत्ति खरीद के आरोपों की जांच  

मैनपुर में इकबाल मेमन के बेटे गुलाम मेमन पर आरोप है कि बेरोजगारी के बावजूद उसने पिछले डेढ़ साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी। ग्रामीणों ने ईडी को शिकायत देकर इस मामले की जांच की मांग की थी।

राइस मिल विवाद बना कार्रवाई का आधार  

गुलाम मेमन द्वारा मैनपुर के जाड़ापदर में बनाई जा रही राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। इस विवाद ने ईडी का ध्यान खींचा, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।

चर्चित नामों से जुड़ा मामला  

शिकायत में गुलाम मेमन को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया है। मामले में कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आने की संभावना है।

 

ईडी की गाड़ियों से घिरे ठिकाने  

मोहदापारा और मैनपुर में ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क है।

इस मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

छत्तीसगढ़ में ईडी का बड़ा एक्शन: चावल कारोबारियों के ठिकानों पर छापा   मोहदापारा में रफीक मेमन के घर रेड   रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोहदापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड) घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में हो रही है। मैनपुर में इकबाल मेमन के घर छापामारी   गरियाबंद के मैनपुर इलाके में ईडी ने कारोबारी इकबाल मेमन के घर छापा डाला। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं। संपत्ति खरीद के आरोपों की जांच   मैनपुर में इकबाल मेमन के बेटे गुलाम मेमन पर आरोप है कि बेरोजगारी के बावजूद उसने पिछले डेढ़ साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी। ग्रामीणों ने ईडी को शिकायत देकर इस मामले की जांच की मांग की थी। राइस मिल विवाद बना कार्रवाई का आधार   गुलाम मेमन द्वारा मैनपुर के जाड़ापदर में बनाई जा रही राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। इस विवाद ने ईडी का ध्यान खींचा, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। चर्चित नामों से जुड़ा मामला   शिकायत में गुलाम मेमन को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया है। मामले में कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आने की संभावना है।   ईडी की गाड़ियों से घिरे ठिकाने   मोहदापारा और मैनपुर में ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क है। इस मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।