कोरबा: खेल-खेल में मासूम ने खाए कोसम के बीज, हुई मौत/
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के दैहानपारा में चार वर्षीय मासूम दिव्यांश यादव की कोसम के बीज खाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मासूम ने खेल-खेल में घर में रखे कोसम के बीज खा लिए, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
कैसे हुआ हादसा?
परिवार ने बताया कि कोसम के बीज तेल निकालने के लिए डिब्बे में रखे गए थे। मासूम ने अनजाने में इन्हें खा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है कोसम?
कोसम छत्तीसगढ़ का एक स्थानीय फल है, जो खट्टे-मीठे स्वाद के कारण लोकप्रिय है। इसका गूदा खाने में स्वादिष्ट होता है, लेकिन इसके बीजों के सेवन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
बीजों से जुड़े खतरे
कोसम के बीज जहरीले हैं या नहीं, इस पर कोई पुख्ता शोध नहीं हुआ है। हालांकि, कई घटनाओं में इन बीजों के सेवन से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की सूचना है। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों को इस तरह के बीजों से दूर रखना चाहिए।
सावधानी की सलाह
इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और घर में रखे खाद्य पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी जा रही है।