दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ी दुर्घटना घटी जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, जिससे यात्री और स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया।
जिन्होंने बिना देर किए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। घटनास्थल पर धुआं फैलने और स्थिति गंभीर होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने भी राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है।