बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में चल रहे व्यापार मेले के बाहर जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऑटो और अन्य वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए किसी भी जगह वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे भारी जाम लग रहा है। जाम की यह स्थिति न सिर्फ व्यापार मेले के बाहर, बल्कि आसपास के मुख्य मार्गों पर भी देखने को मिल रही है।
![](https://www.rajdhanignews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250113_210539-300x135.jpg)
यातायात विभाग की लापरवाही
मौके पर यातायात विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी नहीं दिख रही है। ट्रैफिक संभालने वाले कर्मचारी नदारद हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बिगड़ती जा रही है। व्यापार मेले में आने वाले लोगों को न सिर्फ जाम का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि यातायात की व्यवस्था पूरी तरह ठप दिखाई दे रही है।
अव्यवस्थित पार्किंग बनी परेशानी का कारण
ऑटो चालकों की मनमानी के साथ-साथ बाइक और कार चालक भी नियमों की अनदेखी करते हुए कहीं भी वाहन पार्क कर रहे हैं। इससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है। थाने के सामने भी वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
अजाक थाने के सामने भी लगा जाम
यह स्थिति सिर्फ मेले के आसपास तक सीमित नहीं है। अजाक थाने के सामने भी गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। मेले में आने वाले लोग थाना के सामने ही बाइक खड़ी करके मेला देखने चले जाते हैं, जिससे व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है।
सड़क सुरक्षा अभियान का नहीं हो रहा पालन
जाम की इस समस्या के बीच प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। वाहन चालकों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि यातायात पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।