छत्तीसगढ़: धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बस्तर में करेंगे कथा आयोजन/
रायपुर में उपमुख्यमंत्री के बंगले पर विशेष कार्यक्रम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल हुए। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में पदयात्रा की घोषणा की और नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में कथा आयोजन की बात कही।
हिंदू विचारधारा के प्रचार-प्रसार पर जोर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित करने के लिए हिंदू विचारधारा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव और मोहल्लों में “बागेश्वर मंडल” बनाए जाएंगे, जो हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे और धर्मांतरण रोकने का प्रयास करेंगे।
गरीब बेटियों के लिए पहल
पंडित शास्त्री ने जानकारी दी कि 19 जनवरी को आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना था। उन्होंने यह भी बताया कि दान से प्राप्त धनराशि का उपयोग गरीब बेटियों की शादी कराने और उन्हें सहायता प्रदान करने में किया जाएगा।
फरवरी में होंगे विशेष कार्यक्रम
23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा। 26 फरवरी को 251 गरीब बेटियों का विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़वासियों को इन कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया।