रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में राजनांदगांव जिले के छुरिया, एलबी नगर और डोंगरगढ़ नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया है।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल
नगरीय निकाय चुनाव:
– छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी।
– नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
– वोटिंग 11 फरवरी को होगी।
– परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
– इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:
– पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी।
– नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है।
– पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे:
– पहला चरण: 17 फरवरी
– दूसरा चरण: 20 फरवरी
– तीसरा चरण: 23 फरवरी
– परिणाम क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।