Thursday, February 6, 2025
Homeअन्य खबरेक्रिकेट का महाकुंभ: रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू,...

क्रिकेट का महाकुंभ: रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू, उर्वशी रौतेला करेंगी परफॉर्मेंस, दिग्गज खिलाड़ी मैदान में दिखाएंगे दम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के रिटायर्ड दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि पहली बार यह सीरीज भारत में आयोजित हो रही है।

उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस परफॉर्मेंस

इस भव्य आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं। गुरुवार सुबह वह रायपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन

लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज 6 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन का मैच शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं और 18 फरवरी तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स – आज का मुकाबला

टूर्नामेंट के पहले दिन सुरेश रैना की कप्तानी वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की दिल्ली रॉयल्स आमने-सामने होंगी। मैच 15 ओवर का होगा और यह शाम 5 बजे से शुरू होगा।

 

टूर्नामेंट में दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल और भारतीय स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं:

– छत्तीसगढ़ वॉरियर्स – सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, ऋषि धवन

– दिल्ली रॉयल्स – शिखर धवन, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस, जेरोम टेलर

– दुबई जायंट्स – शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, ब्रेंडन टेलर, ड्वेन स्मिथ

– हरियाणा ग्लेडिएटर्स – हरभजन सिंह, इशांक जग्गी, रिक्की क्लार्क

– गुजरात सैम्प आर्मी – यूसुफ पठान, मोइन अली, सौरभ तिवारी, इमरान ताहिर

– बिग बॉयज – तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, तमीम इकबाल

– राजस्थान किंग्स – ड्वेन ब्रावो, कोरी एंडरसन, शाहबाज नदीम

टिकट और एंट्री नियम

– टिकट की कीमत  – ₹100, ₹500, ₹750, ₹1000

– कहां से खरीदें? – BookMyShow पर ऑनलाइन उपलब्ध

– स्टेडियम में अनुमति – पानी की बोतल और खाना ले जाने की अनुमति

– बैन चीजें – गुटखा, नशीली चीजें, नुकीली वस्तुएं प्रतिबंधित

मैच शेड्यूल पर एक नजर

– 6 फरवरी – छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स (7:00 PM)

– 7 फरवरी – राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स (4:00 PM)

– 7 फरवरी – गुजरात सैम्प आर्मी बनाम बिग बॉयज (7:00 PM)

– फाइनल मैच – 17 फरवरी (4:00 PM)

क्रिकेट फैंस के लिए सुनहरा मौका

अगर आप क्रिकेट लीजेंड्स को एक्शन में देखना चाहते हैं, तो यह टूर्नामेंट आपके लिए खास होने वाला है। टिकट बुक करें और रायपुर के स्टेडियम में इस रोमांचक क्रिकेट महोत्सव का हिस्सा बनें!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के रिटायर्ड दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि पहली बार यह सीरीज भारत में आयोजित हो रही है। उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस परफॉर्मेंस इस भव्य आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं। गुरुवार सुबह वह रायपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज 6 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन का मैच शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं और 18 फरवरी तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स – आज का मुकाबला टूर्नामेंट के पहले दिन सुरेश रैना की कप्तानी वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की दिल्ली रॉयल्स आमने-सामने होंगी। मैच 15 ओवर का होगा और यह शाम 5 बजे से शुरू होगा।   टूर्नामेंट में दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल और भारतीय स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिनमें शामिल हैं: - छत्तीसगढ़ वॉरियर्स – सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, ऋषि धवन - दिल्ली रॉयल्स – शिखर धवन, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस, जेरोम टेलर - दुबई जायंट्स – शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, ब्रेंडन टेलर, ड्वेन स्मिथ - हरियाणा ग्लेडिएटर्स – हरभजन सिंह, इशांक जग्गी, रिक्की क्लार्क - गुजरात सैम्प आर्मी – यूसुफ पठान, मोइन अली, सौरभ तिवारी, इमरान ताहिर - बिग बॉयज – तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, तमीम इकबाल - राजस्थान किंग्स – ड्वेन ब्रावो, कोरी एंडरसन, शाहबाज नदीम टिकट और एंट्री नियम - टिकट की कीमत  – ₹100, ₹500, ₹750, ₹1000 - कहां से खरीदें? – BookMyShow पर ऑनलाइन उपलब्ध - स्टेडियम में अनुमति – पानी की बोतल और खाना ले जाने की अनुमति - बैन चीजें – गुटखा, नशीली चीजें, नुकीली वस्तुएं प्रतिबंधित मैच शेड्यूल पर एक नजर - 6 फरवरी – छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स (7:00 PM) - 7 फरवरी – राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स (4:00 PM) - 7 फरवरी – गुजरात सैम्प आर्मी बनाम बिग बॉयज (7:00 PM) - फाइनल मैच – 17 फरवरी (4:00 PM) क्रिकेट फैंस के लिए सुनहरा मौका अगर आप क्रिकेट लीजेंड्स को एक्शन में देखना चाहते हैं, तो यह टूर्नामेंट आपके लिए खास होने वाला है। टिकट बुक करें और रायपुर के स्टेडियम में इस रोमांचक क्रिकेट महोत्सव का हिस्सा बनें!