बिलासपुर। बिलासपुर जिले में आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 की स्वतंत्र और निष्पक्ष सम्पन्नता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में असामाजिक तत्वों, गुण्डों और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और उन्हें चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण को बाधित करने से रोका जा रहा है।
जिले में 52 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है, जिनमें से 04 बदमाशों को बिलासपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों – जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और बलौदा बाजार से बाहर कर दिया गया है। ये बदमाश अब इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इन बदमाशों में शामिल हैं:
1. विक्की पाण्डेय (सकरी थाना) – 18 आपराधिक मामलों में अभियुक्त, सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में।
2. समीर उर्फ बकरा मुंडी (सिरगिट्टी थाना) – अवैध गांजा बिक्री, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामलों में शामिल।
3. जय किशन यादव (सिरगिट्टी थाना) – मारपीट, चोरी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप।
4. पी.ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव (तारबाहर थाना) – मारपीट और गाली-गलौच के आरोप में अभियुक्त।
पुलिस प्रशासन का यह कदम चुनाव में शांति बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।