दंतेवाड़ा में नक्सली हिंसा: सरपंच प्रत्याशी की घर में घुसकर हत्या/
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। गुरुवार रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अज्ञात नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर में घुसकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या पंचायत चुनाव से जुड़ी हो सकती है।
इस घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है। दो दिनों के भीतर इलाके में दो हत्याओं से ग्रामीणों में भय और तनाव का माहौल है।
बढ़ते दबाव से नक्सलियों की बौखलाहट
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता से नक्सली बौखलाए हुए हैं। वे अपने घटते वर्चस्व से परेशान होकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं। सुरक्षाबलों के अभियानों में मिली सफलता का बदला लेने के लिए वे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।