तेज रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में महिला की मौत, 5 घायल/
मछुआरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोडेबोड़ में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार संध्या देवांगन (50) की मौत हो गई, जबकि उनके पति और बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए।
डिवाइडर से उछलकर ट्रैक्टर से भिड़ी कार
पुलिस के अनुसार, जगदलपुर से रायपुर जा रही कार नेशनल हाईवे पर एक मोपेड सवार मछुआरे को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संध्या देवांगन ने दम तोड़ दिया। हादसे के चलते कार का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेट्रोल फैलने से आग लगने का खतरा भी बन गया था।
5 लोग घायल, मजदूर बाल-बाल बचे
हादसे में मनोज देवांगन (60), सुमित देवांगन (29), अमन देवांगन (24), मोपेड सवार ईश्वर तारक और ट्रैक्टर चालक श्रीराम साहू घायल हुए। सभी का कुरूद अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार मजदूर सुरक्षित बच गए।
हाईवे पर जाम, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्लियर कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।