बिलासपुर। बिलासपुर के गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम में 10 से 12 मार्च तक सोनकर समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में समाज की आठ टीमें हिस्सा लेंगी, और सभी मुकाबले लीग प्रणाली के तहत खेले जाएंगे।
आयोजन समिति के प्रमुख सूरज केशरी और संदीप बोले ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा, यह आयोजन समाज में खेल जागरूकता बढ़ाने और सभी वर्गों—महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों—को जोड़ने का काम करेगा।
आयोजकों का मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और एकजुटता भी मजबूत होगी।