कोरबा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत/
नाइट ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई। घटना मोगरा थाना क्षेत्र के जावली मुख्य मार्ग की है, जहां नाइट ड्यूटी के लिए निकले आरक्षक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पहुंचाई अस्पताल, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और घायल आरक्षक को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृत आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।