बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के शनिचरी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने युवक को गाड़ी में बैठाकर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अपनी बेगुनाही का उठा रहा था आवाज
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी युवक को गाड़ी में बैठा रहे हैं, जबकि युवक जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी बेगुनाही की बात कर रहा है। युवक बार-बार पूछ रहा है कि उसे क्यों अंदर डाला जा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी कोई बात नहीं सुन रहे।
अभद्र भाषा का भी हुआ प्रयोग
वीडियो में यह भी देखा गया कि पुलिसकर्मियों ने युवक से सख्ती के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। एक पुलिसकर्मी उसे धमकाते हुए कह रहा है, “चुपचाप बैठ जाना, कहते हुए पिट रहा है।”
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस का यह रवैया उचित था, या फिर युवक की ओर से भी कोई उकसावे की कार्रवाई हुई थी? फिलहाल, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कोई बयान नहीं आया है।