भिलाई। छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत खार इलाके में कुछ दिन पहले मिली अधजली लाश के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद को गिरफ्तार किया है। तीनों ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद लाश को साड़ी में लपेटकर खेत ले गए। जहां शव को केरोसीन डालकर जला दिया। शराबी पिता बेटी से रेप के मामले में 3 साल पहले भी जेल जा चुका था। लेकिन जेल से छूटते ही वह फिर से बेटी पर गंदी नीयत रखता था।
इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, घटना में रॉकी लांजेवार का सिर फटने से उसका काफी खून बह गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। लाश को ठिकाने लगाने के बाद बेटी-दामाद और पत्नी वहां से घर आ गए। अगले दिन जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची तो चेहरा जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
दरअसल, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के खार में 6 अप्रैल को एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के आसपास चार पहिया वाहन के टायर के निशान मिले थे। आशंका जताई जा रही थी कि पहले हत्या की गई, फिर शव को यहां लाकर जलाया गया।
वारदात के बाद इसकी सूचना बेटी ने अपनी मां दी। और तीनों ने मिलकर शव को कंटेनर ट्रक में भरकर उम्दा रोड के खार में जला दिया था। पुलिस ने मामले में बेटी, दामाद और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी नाम
1 दुल्यांश गजभिये पिता भक्त गजभिये, उम्र 21 साल, साकिन सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
2 सृष्टी गजभिये पति दुल्यांश गजभिये, उम्र 20 साल, साकिन सतनाम भवन के पास, गायकवाड का मकान, ग्राम उम्दा, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
3 मोहनी लांजेवार पति रॉकी लांजेवार, साकिन पोस्ट आफिस के सामने, जलेबी चौक, केम्प-1, थाना छावनी, जिला दुर्ग