कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पोड़ी पुलिस चौकी में बीती रात हालात तनावपूर्ण हो गए जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि एक एएसआई ने आरोपियों को छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत ली, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला और वे देर रात तक विरोध-प्रदर्शन करते रहे।आखिरकार प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद ग्रामीण को शांत कराया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि आईपीएल सट्टा के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 4 लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन लेन-देन के बाद 2 लाख में मामला सेट हुआ। आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया. इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एएसआई झरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि एएसआई दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
पोड़ी चौकी में पदस्थ दिनेश झरिया ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात कर रहे थे। लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसे नहीं लिए गए हैं।