Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधमोबाइल फिर बनी मौत की वजह : फोन न मिलने पर लगा...

मोबाइल फिर बनी मौत की वजह : फोन न मिलने पर लगा लिया मौत को गले, मां-बाप की डांट नहीं सह सका बेटा, जंगल में फांसी पर झूला छात्र, जांच में जुटी पुलिस…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर उसके परिजनों ने डांटा था। इससे आहत होकर छात्र ने जंगल में जाकर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिक छात्र की पहचान विक्रम सिंह, पिता संग्राम सिंह, निवासी-कसाईडीह के रूप में हुई है. नाबालिग छात्र को अधिकतम समय मोबाइल चलाते देखने पर परिजनों ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए बोले, लेकिन बेटे को डांटना परिजनों को महंगा पड़ा।  नाराज नाबालिक छात्र ने आवेश में आकर महेशपुर के जंगल में पेड़ की टहनी में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर उसके परिजनों ने डांटा था। इससे आहत होकर छात्र ने जंगल में जाकर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिक छात्र की पहचान विक्रम सिंह, पिता संग्राम सिंह, निवासी-कसाईडीह के रूप में हुई है. नाबालिग छात्र को अधिकतम समय मोबाइल चलाते देखने पर परिजनों ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए बोले, लेकिन बेटे को डांटना परिजनों को महंगा पड़ा।  नाराज नाबालिक छात्र ने आवेश में आकर महेशपुर के जंगल में पेड़ की टहनी में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।