धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है। राज्य सरकार के सुशासन तिहार के तहत जहां लोग मूलभूत समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं, वहीं एक युवक ने कुछ हटकर मांग कर सबका ध्यान खींच लिया है। युवक ने अपने आवेदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शादी के लिए लड़की की जुगाड़ लगाने की गुहार लगाई है।
इस दिलचस्प आवेदन की प्रति अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां एक ओर यह मामला लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है, वहीं दूसरी ओर यह सुशासन तिहार की लोकप्रियता और आम जनता की भागीदारी को भी दर्शा रहा है। बताते चलें कि सुशासन तिहार के तहत 11 अप्रैल तक आमजन से समस्याओं से जुड़ी शिकायतें और मांगें ली जा रही हैं, जिनका समाधान शासन स्तर पर किया जाएगा।
दरअसल मामला धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक का है। अमाली गांव में रहने वाले रजमन ध्रुव ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन लगाकर सीएम साय से अनोखी मांग की है। रजमन ध्रुव ने अपने आवेदन में लिखा है कि पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई मिली नहीं. मेरे माता-पिता नहीं है, जिसके कारण घर में अकेले रहने में दिक्कत होती है। कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें।
राज्य सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के पहले चरण में जनता का उत्साह देखने लायक रहा। केवल तीन दिनों में कुल 3 लाख 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 2 लाख 89 हजार 648 आवेदन नागरिकों की विभिन्न मांगों से संबंधित हैं, जबकि शिकायतों से जुड़े आवेदन comparatively कम हैं, जिनकी संख्या 19 हजार 375 रही।