Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधगर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को नंगा कर चौराहे पर पीटा, प्रेम...

गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को नंगा कर चौराहे पर पीटा, प्रेम प्रसंग या जातीय द्वेष? 6 आरोपी हिरासत में…

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक युवक के साथ सरेआम दुर्व्यवहार करते हुए उसे नग्न कर चौराहे पर पीटा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था। तो वहीं पीड़ित युवक ने दलित होने के कारण पीटने का बात कह रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात भी कर रही है. खुलासे के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा कि आखिर इतने बर्बरता के साथ क्यों पिटाई की गई है। फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम बड़े रबेली में 8 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था।

जिसे घर के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। बहरहाल इस मामले में मालखरौदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक युवक के साथ सरेआम दुर्व्यवहार करते हुए उसे नग्न कर चौराहे पर पीटा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था। तो वहीं पीड़ित युवक ने दलित होने के कारण पीटने का बात कह रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात भी कर रही है. खुलासे के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा कि आखिर इतने बर्बरता के साथ क्यों पिटाई की गई है। फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम बड़े रबेली में 8 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। जिसे घर के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। बहरहाल इस मामले में मालखरौदा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।