बिलासपुर। बीते कुछ दिन पहले सकरी क्षेत्र में मारुती मोबाइल में हुई थी चोरी आखिरकार पुलिस ने चोर को ढूंढ निकाला जिसके पास से चोरी के अधिक मात्रा में मोबाइल बरामद कर लिए गए है।
प्रार्थी शिवेन्द्र कोरी दिनांक 21.06.2023 को रात्रि 09.30 बजे अपने मोबाईल दुकान के सटर के दोनों ओर ताला लगाकर घर गया था। दिनांक 22.06.2023 को सुबह 09. 00 बजे प्रार्थी अपने मोबाईल दुकान को खोलने आया तो देखा कि दुकान के सटर में लगा हुआ दोनों ओर का ताला नहीं था। शटर थोड़ा उठा हुआ था। इसके बाद सटर को उठाकर दुकान के अंदर गया तो देखा कि दुकान में बिकी हेतु रखे गये विवो, ओप्पो, एमआई, रियलमी, पोको, सेमसंग, जियो, इनफिनिक्स कंपनी के कुल 37 नग एंड्राएड मोबाईल कीमती 03.88,999/- रूपये नही था, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है। चोरी हुये मोबाईल हैंडसेट तथा दुकान के काउंटर में नगदी रकम 1,30,000 /- रूपये को व्यापारियों को देने के लिये रखा था उसे भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आरोपी द्वारा घटना घटित करते हुये सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। प्रकरण में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अमलाई मध्यप्रदेश पहुंचकर आरोपी रूपेन्द्र लोनिया उर्फ छोटू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को सकरी स्थित मारूति मोबाईल दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शेष सभी मोबाईलो को अपने घर के टीन पेटी में रखा था, जिसे बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा चोरी के नगदी रकम 50,000/- रूपये को बुढ़ार जिला अनुपपूर के श्री आटोमोबाईल में डाउन पेमेंट कर सुपर स्पलेंडर खरीदना तथा 10,000/- रूपये को अपने घर में रखना स्वीकार किया गया है, जिससे नगदी रकम
10,000 /- रूपये और चोरी के पैसे से खरीदे गये मोटर सायकल सुपर स्पेलेंडर को भी जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का आरोप सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी नाम –
रूपेन्द्र लोनिया उर्फ छोटू पिता जगन लाल लोनिया उम्र 21 साल वार्ड नंबर 04 छोटी घनपुरी थाना अमलाई जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश।
सराहनिय भूमिका –
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी I.P.S. (P.) झा अमन कुमार, सउनि हेमंत आदित्य, सउनि जीवन साहू, आरक्षक सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते, संजय बंजारे, मालिक राम साहू, साइबर सेल बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक तरूण केसरवानी एवं निखिल जाधव का विशेष योगदान रहा है