Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधक्या अब एयरगन से शहर को डराने निकले बच्चे?,दो गिरफ्तार, एक नाबालिग

क्या अब एयरगन से शहर को डराने निकले बच्चे?,दो गिरफ्तार, एक नाबालिग

बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 02.07.2023 के प्रातः करीब 07.30 बजे ग्रे रंग की वैगन आर कार में सवार 2 अज्ञात युवकों द्वारा प्रार्थी शुभम साहू निवासी सूर्या विहार कालोनी सरकण्डा के घर के सामने खड़ी कार मारूति स्वीफ्ट क्रमांक CG 10 BF 7218 में छर्रे वाली गन से फायरिंग कर भाग गये हैं, की सूचना मिलने पर तत्काल घटना के संबंध में

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) को अवगत कराने पर आरोपियों को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में प्रार्थी शुभम साहू के बताये हुलिये के आधार पर आसपास सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज एवं मुखबीर की मदद से वैगन आर कार क्रमांक CG 10 AC 9815 में सवार युवकों द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के साथ एक अन्य नाबालिक को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर मौज मस्ती में ही फायरिंग करना बताये, जिससे आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया, एवं नाबालिक को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को नाबालिक को वाहन को देने से धारा 4/181 मोटर व्हीकल एक्ट में जप्त किया गया !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 02.07.2023 के प्रातः करीब 07.30 बजे ग्रे रंग की वैगन आर कार में सवार 2 अज्ञात युवकों द्वारा प्रार्थी शुभम साहू निवासी सूर्या विहार कालोनी सरकण्डा के घर के सामने खड़ी कार मारूति स्वीफ्ट क्रमांक CG 10 BF 7218 में छर्रे वाली गन से फायरिंग कर भाग गये हैं, की सूचना मिलने पर तत्काल घटना के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) को अवगत कराने पर आरोपियों को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में प्रार्थी शुभम साहू के बताये हुलिये के आधार पर आसपास सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज एवं मुखबीर की मदद से वैगन आर कार क्रमांक CG 10 AC 9815 में सवार युवकों द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के साथ एक अन्य नाबालिक को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर मौज मस्ती में ही फायरिंग करना बताये, जिससे आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया, एवं नाबालिक को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को नाबालिक को वाहन को देने से धारा 4/181 मोटर व्हीकल एक्ट में जप्त किया गया !