Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधमॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट एवं तीन सवारी पर यातायात पुलिस की प्रभावी...

मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट एवं तीन सवारी पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

बिलासपुर। यातायात पुलिस ने एक बार पुनः मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलट एवम तीन सवारी बैठकर गाड़ी चलाने वालो पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की है।

 

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के दिशा-निर्देश पर आज यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मॉडिफाई साइलेंसर युक्त बुलेट एवं तीन सवारी पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी कार्यवाही की।

यह कार्यवाही मुख्य रूप से श्रीकांत वर्मा मार्ग, महामाया चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक, मंदिर चौक, महिमा तिराहा, देवकीनंदन चौक, चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी।

कार्यवाही में मुख्य रुप से मॉडिफाई साइलेंस लगे बुलेट को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही एवं तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्यवाही के विशेष निर्देश दिए गए थे एवं यातायात का उल्लंघन की अन्य धाराओं में भी यातायात पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की कार्यवाही के अंतर्गत – 74 वाहन चालकों से 27,800/- प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया, जिसमें मॉडिफाई साइलेंसन लगे बुलेट-15 वाहन में लगे अवैध साइलेंसर को निकलवा कर वैध साइलेंसर लगवाया गया इसी क्रम में तीन सवारी वाहन में -16 प्रकरण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। यातायात पुलिस ने एक बार पुनः मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलट एवम तीन सवारी बैठकर गाड़ी चलाने वालो पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की है।   पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के दिशा-निर्देश पर आज यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मॉडिफाई साइलेंसर युक्त बुलेट एवं तीन सवारी पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी कार्यवाही की। यह कार्यवाही मुख्य रूप से श्रीकांत वर्मा मार्ग, महामाया चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक, मंदिर चौक, महिमा तिराहा, देवकीनंदन चौक, चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी। कार्यवाही में मुख्य रुप से मॉडिफाई साइलेंस लगे बुलेट को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही एवं तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्यवाही के विशेष निर्देश दिए गए थे एवं यातायात का उल्लंघन की अन्य धाराओं में भी यातायात पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की कार्यवाही के अंतर्गत – 74 वाहन चालकों से 27,800/- प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया, जिसमें मॉडिफाई साइलेंसन लगे बुलेट-15 वाहन में लगे अवैध साइलेंसर को निकलवा कर वैध साइलेंसर लगवाया गया इसी क्रम में तीन सवारी वाहन में -16 प्रकरण