Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधबाइक चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 12 मोटर साइकिल और...

बाइक चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 12 मोटर साइकिल और पार्ट्स बरामद…

 

बिलासपुर – जिले में बढ़ रहे वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है, इधर ACCU और मस्तूरी पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. टीम को आरोपियों से 12 नग मोटरसाइकिल और विभिन्न वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी राजा राव उर्फ छोटु,शिवा वर्मा और

कासिम खान काफी लंबे समय से, वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, तीनों आरोपियों को सरकंडा और कोतवाली थाना क्षेत्र में भी घूमते हुए देखा गया था. जिन्हें टीम बनाकर मस्तूरी से गिरफ्तार किया गया है.

विशेष योगदान:-

ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी उप निरीक्षक अजय वारे सउनि हेमन्त पाटले प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाघव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, सुखदेव माण्ड्रे, अरविंद कुर्रे, राम सनेही साहू।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

  बिलासपुर – जिले में बढ़ रहे वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है, इधर ACCU और मस्तूरी पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. टीम को आरोपियों से 12 नग मोटरसाइकिल और विभिन्न वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी राजा राव उर्फ छोटु,शिवा वर्मा और कासिम खान काफी लंबे समय से, वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, तीनों आरोपियों को सरकंडा और कोतवाली थाना क्षेत्र में भी घूमते हुए देखा गया था. जिन्हें टीम बनाकर मस्तूरी से गिरफ्तार किया गया है. विशेष योगदान:- ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी उप निरीक्षक अजय वारे सउनि हेमन्त पाटले प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाघव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, सुखदेव माण्ड्रे, अरविंद कुर्रे, राम सनेही साहू।