सुकमा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।
आपको बता दें कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना इलाके में आज सुबह 7 बजे जवान बेदरे सीआरपीएफ कैंप 165 बटालियन के जवान उर्सांगल की तरफ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, उसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एसआई सुधाकर रेड्डी शहीद हो गये।
@SukmaDist के जगरगुंडा में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर रेड्डी जी की शहादत को नमन को करता हूँ। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 17, 2023