Friday, November 22, 2024
Homeअन्य खबरेमां महामाया की दर्शन कर पुलिस अधीक्षक रजनेश ने संभाला कार्यभार...

मां महामाया की दर्शन कर पुलिस अधीक्षक रजनेश ने संभाला कार्यभार…

बिलासपुर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह ने बिलासपुर पहुंचकर आज पुलिस कप्तान का कार्यभार संभाला। इसके पहले रजनेश सिंह रिफ्रेशर कोर्स के बाद लखनऊ से रायपुर पहुंचे। आज सुबह रतनपुर स्थित महामाया के दरबार में माथा टेकने के बाद बिलासपुर पहुंचकर प्रभारी एसपी से कार्यभार लिया।

2012 बैच के आईपीएस रजनेश सिंह ने दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जानकारी देते चले कि आईपीएस रजनीश सिंह बिलासपुर पुलिस कप्तान बनने से प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आईपीएस रजनेश सिंह लंबे समय तक एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ रहे हैं। क्राइम के मामले उनका अनुभव रहा है। वे धमतरी और नारायणपुर जिले के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका वेलकम भी किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

नव नियुक्त पुलिस कप्तान ने पुलिस अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर कहा कि कानून व्यवस्था को बना कर रखना पहली प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाना भी हमारा काम है । पुलिसिंग कार्य में हमें लगातार सक्रियता बनाकर रखना है।

अनौपचारिक बातचीत के दौरान आईपीएस ने कहा कि 2 दिन पहले सरकंडा में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हुई । जबकि दूसरा घायल हो गया। यद्यपि आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान एक महीने के भीतर पेश कर दिया जाएगा। आरोपियों को हर हालत में सजा मिलेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह ने बिलासपुर पहुंचकर आज पुलिस कप्तान का कार्यभार संभाला। इसके पहले रजनेश सिंह रिफ्रेशर कोर्स के बाद लखनऊ से रायपुर पहुंचे। आज सुबह रतनपुर स्थित महामाया के दरबार में माथा टेकने के बाद बिलासपुर पहुंचकर प्रभारी एसपी से कार्यभार लिया। 2012 बैच के आईपीएस रजनेश सिंह ने दोपहर करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जानकारी देते चले कि आईपीएस रजनीश सिंह बिलासपुर पुलिस कप्तान बनने से प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आईपीएस रजनेश सिंह लंबे समय तक एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ रहे हैं। क्राइम के मामले उनका अनुभव रहा है। वे धमतरी और नारायणपुर जिले के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका वेलकम भी किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नव नियुक्त पुलिस कप्तान ने पुलिस अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर कहा कि कानून व्यवस्था को बना कर रखना पहली प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाना भी हमारा काम है । पुलिसिंग कार्य में हमें लगातार सक्रियता बनाकर रखना है। अनौपचारिक बातचीत के दौरान आईपीएस ने कहा कि 2 दिन पहले सरकंडा में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हुई । जबकि दूसरा घायल हो गया। यद्यपि आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान एक महीने के भीतर पेश कर दिया जाएगा। आरोपियों को हर हालत में सजा मिलेगी