Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरअपराध मुक्त एवं भय मुक्त एवं नशा मुक्त बिलासपुर बनाना है पुलिस...

अपराध मुक्त एवं भय मुक्त एवं नशा मुक्त बिलासपुर बनाना है पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता…

 

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर शहर एवं आस-पास ग्रामिणो व आमजन में नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आमजन के मध्य जाकर नशे के दुषप्रभाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं नशे का अवेैध व्यापार करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जिससे अवेध नशे के व्यापार में कमी आई है।

इसी कडी में पुलिस अधीक्षक द्वारा गनियारी (कोटा), (अमेरी) सकरी में पैदल पेट्रोलिंग किया गया एवं गनियारी में चैपाल लगाकर आमजन की समस्याऐ शिकायते सुनी गई अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निराकरण किया गया है इसी प्रकार रामालाईफ सिटी सकरी चैपाल लगाकर ग्रामिणो व निवासीयों की समस्याये सुनी गई, बाहरी लोगो की आमद दरफ्त पर निगाह रखने हिदायत दिया गया, काॅलोनी निवासीयों, मकानमालिको, किरायेदारो से संपर्क किया गया, सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायते दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर आमजन के मध्य पुलिस उपस्त्थिती दिखाना व आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो में हलचल उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाना गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

  बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर शहर एवं आस-पास ग्रामिणो व आमजन में नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आमजन के मध्य जाकर नशे के दुषप्रभाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं नशे का अवेैध व्यापार करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जिससे अवेध नशे के व्यापार में कमी आई है। इसी कडी में पुलिस अधीक्षक द्वारा गनियारी (कोटा), (अमेरी) सकरी में पैदल पेट्रोलिंग किया गया एवं गनियारी में चैपाल लगाकर आमजन की समस्याऐ शिकायते सुनी गई अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निराकरण किया गया है इसी प्रकार रामालाईफ सिटी सकरी चैपाल लगाकर ग्रामिणो व निवासीयों की समस्याये सुनी गई, बाहरी लोगो की आमद दरफ्त पर निगाह रखने हिदायत दिया गया, काॅलोनी निवासीयों, मकानमालिको, किरायेदारो से संपर्क किया गया, सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायते दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर आमजन के मध्य पुलिस उपस्त्थिती दिखाना व आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो में हलचल उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाना गया है।