बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास में CBI ने तड़के दबिश दी है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। छापे में CBI के 8 सदस्य शामिल है जिसमे एक महिला सदस्य भी है। CBI की टिम पहले यदुनंदन नगर स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंची थीं। जब सीबीआई को पता चला कि राजेन्द्र शुक्ला अपने नए निवास में रहते है तो बस स्टैंड अभिलाषा परिसर सामने नए घर में पहुंचकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। फिलहाल परिवार के तीन लोगों के साथ कमरे में बंद कर दिया गया है।
यदुनंदन नगर स्थित पुराने निवास में CBI ने दी दबिश
PSC भर्ती घोटाले की जांच को लेकर CBI की टिम छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गई है। बुधवार CBI की आठ सदस्यीय टीम ने बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास में दबिश दी है। टीम ने सबसे पहले यदुनन्दनगर स्थित उनके पुराने मकान में दबिश दी। इसके बाद तिफरा स्थित उनके नए घर में पहुंच गए। सुबह करीब 6 बजे अधिकारियों ने घर पर दस्तक दी तो पता चला राजेन्द्र शुक्ला दो दिन से घर बाहर है। इसके टिम ने एक महिला सदस्य के साथ घर में एंट्री की। CBI ने अंदर जाते ही घर में उपस्थित सभी सदस्यों को एक कमरे में बैठा लिया और पूछताछ शुरू की। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।
नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर पूछताछ
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाले में राजेंद्र शुक्ल के सुपुत्र स्वर्णिम शुक्ला का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। इस मामले में नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। भाजपा ने इस मामले को विधानसभा चुनाव में जोरशोर से उठाया था और प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। यही कारण है कि राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच CBI को सौंपी है।