Thursday, November 21, 2024
Homeअन्य खबरे21वी पशु संगणना पर्यवेक्षक/प्रगणको के लिए जिला बिलासपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन...

21वी पशु संगणना पर्यवेक्षक/प्रगणको के लिए जिला बिलासपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन…

बिलासपुर। आज दिनांक 30-08-2024को जिला बिलासपुर व्दारा 21वी पशु संगणना ऑनलाइन डेटा एन्ट्री के संबंध मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रार्थना भवन जल संसाधन परिसर मे किया गया। कार्यशाला मे लगभग 25 पर्यवेक्षक एवं 50 प्रगणको व्दारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कार्यशाला मे मुख्य अतिथी डाॅ जी एस एस तंवर संयुक्त संचालक पचि सेवाए बिलासपुर रहे।

कार्यशाला मे प्रशिक्षण डाॅ वीरेन्द्र पिल्ले जिला नोडल अधिकारी* 21 LSH एवं डाॅ तन्मय ओत्तलवार सहायक जिला नोडल अधिकारी 21LSH व्दारा दिया गया। कार्यशाला मे 21वी पशु संगणना मे ऑनलाइन कार्य एप्प के माध्यम से किये जाने संबधित प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के उपरांत जिले के पर्यवेक्षको/प्रगणको से प्रश्नोत्तरी की गयी जिसका निदान मास्टर ट्रेनर व्दारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश गजभिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं राहुल वैष्णव प्रगणक और समापन मे आभार प्रदर्शन सुखनाथ लकरा सहायक संचालक सांख्यिकी के व्दारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। आज दिनांक 30-08-2024को जिला बिलासपुर व्दारा 21वी पशु संगणना ऑनलाइन डेटा एन्ट्री के संबंध मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रार्थना भवन जल संसाधन परिसर मे किया गया। कार्यशाला मे लगभग 25 पर्यवेक्षक एवं 50 प्रगणको व्दारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कार्यशाला मे मुख्य अतिथी डाॅ जी एस एस तंवर संयुक्त संचालक पचि सेवाए बिलासपुर रहे। कार्यशाला मे प्रशिक्षण डाॅ वीरेन्द्र पिल्ले जिला नोडल अधिकारी* 21 LSH एवं डाॅ तन्मय ओत्तलवार सहायक जिला नोडल अधिकारी 21LSH व्दारा दिया गया। कार्यशाला मे 21वी पशु संगणना मे ऑनलाइन कार्य एप्प के माध्यम से किये जाने संबधित प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के उपरांत जिले के पर्यवेक्षको/प्रगणको से प्रश्नोत्तरी की गयी जिसका निदान मास्टर ट्रेनर व्दारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश गजभिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं राहुल वैष्णव प्रगणक और समापन मे आभार प्रदर्शन सुखनाथ लकरा सहायक संचालक सांख्यिकी के व्दारा किया गया।