बिलासपुर। तिफ़रा स्थित घरोंदा आश्रय गृह एवं पुनर्वास केंद्र स्कूल में ‘फ्रेंड्स ऑफ़ शान कम्युनिटी’ द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को जूस और खाद्य पदार्थ जैसे चावल, आटा, दाल, सब्ज़ी, और फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ‘फ्रेंड्स ऑफ़ शान कम्युनिटी’ की संस्थापक एवं अध्यक्ष शशि सिंह सिसोदिया के साथ अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। उपाध्यक्ष समीक्षा वी, सचिव पुष्पा मिश्रा, पीआरओ वर्षा तिवारी, और कोसा अध्यक्ष संध्या सिंह चौहान सहित सभी सदस्य अपने पूरे योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।
इस अवसर पर शान परिवार के सदस्य, जैसे अंकिता अग्रवाल, अनीता गहवई, आरती द्विवेदी, प्रीति पटेल, प्रीत साहु, और खुशबू सिंह ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गाकर किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को खुशियों से भरना और उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान करना था, जिसे सभी ने सराहा। ‘फ्रेंड्स ऑफ़ शान कम्युनिटी’ की इस पहल ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।