बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के खमतराई क्षेत्र में 11 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उसे बेचने के मामले में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मणि शंकर त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा की गई चार दुकानों और एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। त्यागी ने न केवल खुद सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया था, बल्कि उसने 94 अन्य लोगों को भी यह जमीन टुकड़ों में बेच दी थी। निगम कमिश्नर अमित कुमार और एसडीएम पीयूष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जल्द ही बाकी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
मामला तब सामने आया जब ब्राह्मण समाज ने शिकायत की कि शासन द्वारा उन्हें आबंटित दो एकड़ भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि खमतराई के वार्ड क्रमांक 58 में कई लोग शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर रह रहे हैं। इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
निगम की जांच में खुलासा हुआ कि मणि शंकर त्यागी ने 10 रुपए के स्टांप पर कई लोगों को शासकीय भूमि के टुकड़े बेच दिए थे। इसके बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध दुकानों और मकानों को गिरा दिया गया। प्रशासन जल्द ही त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।
इस कार्रवाई के बाद ब्राह्मण समाज को आबंटित भूमि को भी कब्जा मुक्त कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके अलावा, प्रशासन और निगम मिलकर खमतराई की अन्य शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने के लिए तत्पर हैं।