बिलासपुर। बिलासपुर में रतनपुर थाने के टीआई और अन्य पांच पुलिसकर्मियों को एसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई एक युवक द्वारा थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों को धमकी देने के बाद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना रविवार रात की है, जब विक्की उर्फ विकास रावत नशे की हालत में थाने पहुंचा। उसने मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जबकि उसके कंधे में चोट लगी थी। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और अस्पताल में भर्ती किया।
थाने में हंगामे, पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
हंगामे के दौरान विक्की ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गालौज की और थाना प्रभारी से फोन कराने की धौंस भी दी। एक पुलिसकर्मी ने इस दौरान उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
एसपी ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने कार्रवाई करते हुए रतनपुर थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने कहा कि थाने में अव्यवस्था और पुलिसकर्मियों की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ड्यूटी में नहीं थे उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई
हालांकि, जांच में यह भी सामने आया कि युवक आदतन अपराधी और नशेड़ी है, और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया था। दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया।