Sunday, November 24, 2024
Homeअन्य खबरेसिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे एसपी... दिए...

सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे एसपी… दिए सफलता के मंत्र…

बिलासपुर। शहर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अचानक अपनी गाड़ी पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित कोचिंग सेंटर्स के पास रोक दी, जहां एसपी को देखकर सिविल सर्विस की तैयारी में कर रहे छात्र-छात्राएं उनसे मिलने पहुंच गए। देखते ही देखते छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कोतवाली थाना टीआई एस. आर. साहू भी उनके साथ मौजूद थे।

एसपी रजनेश सिंह ने छात्रों से अपनी सफलता की कहानी शेयर की, और तैयारी के दौरान किए गए प्रयासों की बाते भी किए। उन्होंने बताया कि कैसे कड़ी मेहनत और समय के प्रबंधन से उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने छात्रों को समय के सदुपयोग और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।

सफलता के मंत्र साझा करते हुए एसपी ने कहा कि नियमित अभ्यास और सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और उसके दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया। एसपी की इस प्रेरणादायक बातचीत से छात्रों में जोश और उत्साह देखा गया, और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे एसपी द्वारा दी गई सभी सलाहों का पालन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। शहर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अचानक अपनी गाड़ी पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित कोचिंग सेंटर्स के पास रोक दी, जहां एसपी को देखकर सिविल सर्विस की तैयारी में कर रहे छात्र-छात्राएं उनसे मिलने पहुंच गए। देखते ही देखते छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कोतवाली थाना टीआई एस. आर. साहू भी उनके साथ मौजूद थे। एसपी रजनेश सिंह ने छात्रों से अपनी सफलता की कहानी शेयर की, और तैयारी के दौरान किए गए प्रयासों की बाते भी किए। उन्होंने बताया कि कैसे कड़ी मेहनत और समय के प्रबंधन से उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने छात्रों को समय के सदुपयोग और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। सफलता के मंत्र साझा करते हुए एसपी ने कहा कि नियमित अभ्यास और सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और उसके दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया। एसपी की इस प्रेरणादायक बातचीत से छात्रों में जोश और उत्साह देखा गया, और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे एसपी द्वारा दी गई सभी सलाहों का पालन करेंगे।