Saturday, April 26, 2025
Homeअपराधकोयला लदा ट्रेलर पलटा, सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार ली चपेट...

कोयला लदा ट्रेलर पलटा, सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार ली चपेट में, मौके पर हुई मौत, हादसे का मंजर देख कांप उठे लोग…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के विजय नगर बाईपास मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोयला लोड कर एसईसीएल खदान से निकली एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय धनसाय, निवासी जवाली गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी और भारी मात्रा में कोयला लोड भी था। जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार नीचे के रास्ते से जा रहा था। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दीपका थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के विजय नगर बाईपास मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोयला लोड कर एसईसीएल खदान से निकली एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय धनसाय, निवासी जवाली गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी और भारी मात्रा में कोयला लोड भी था। जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार नीचे के रास्ते से जा रहा था। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दीपका थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।