बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के नवागांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक नशे में धुत युवक ने घायल बंदर पर बेरहमी से हमला किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है।
बंदर भगाने के प्रयास में लगी चोट
जानकारी के अनुसार, बंदर नवागांव के रहने वाले मनोज यादव की बाड़ी में घुसकर सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा था। बंदर को भगाने के लिए मनोज और उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर पत्थर से हमला किया। इस हमले में बंदर घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने का प्रयास कर रहे थे।
शराबी युवक ने डंडे और पत्थरों से किया हमला
इसी बीच गाँव का ही सनत विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में था, वहां आ पहुँचा और बिना किसी कारण के बंदर पर डंडे और पत्थरों से हमला करने लगा। आसपास के लोग उसे रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सर्व हिंदू समाज में आक्रोश
वीडियो वायरल होते ही सर्व हिंदू समाज के लोगों ने इसे न केवल अमानवीय बताया बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भी कहा। बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक मानते हुए समाज ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
पुलिस और वन विभाग कर रहे मामले की जांच
सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वन विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है और बंदर के साथ की गई इस क्रूरता पर कानूनी कदम उठाएगी।
सख्त कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है और लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।