Friday, April 18, 2025
Homeअपराध6 साल के बेटे को फावड़े से मार कर पिता ने ली...

6 साल के बेटे को फावड़े से मार कर पिता ने ली जान, फिर खुद भी झूल गया फंदे पर, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

धमतरी। छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी, लूटपाट, चाकूबाजी, दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर अपराध अब आम होते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, कई ऐसे भी घटनाएं हो रही है। जो दिल को झकझोर कर रख देती है। ठीक ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने पहले अपने ही बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी पिता ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार एक पिता को ऐसा भयावह कदम क्यों उठना पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

धमतरी। छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी, लूटपाट, चाकूबाजी, दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर अपराध अब आम होते जा रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, कई ऐसे भी घटनाएं हो रही है। जो दिल को झकझोर कर रख देती है। ठीक ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने पहले अपने ही बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी पिता ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार एक पिता को ऐसा भयावह कदम क्यों उठना पड़ा।