Friday, November 22, 2024
Homeअपराधट्रेलर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर...

ट्रेलर और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर में बाइक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कठली रौनक ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडब्लयू 0263 और बाइक क्रमांक सीजी 13 जी 3659 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक सवार भोलाराम निषाद ऊर्फ भोकलो निषाद (48) सहदेवपाली निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस घटना में एक अन्य युवक पिताम्बर निषाद को सिर, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोट लगी है। पुलिस और राहगीरों ने घायल को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ लाकर भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। भोलाराम निषाद अपने साथी पिताम्बर निषाद के साथ ग्राम सपोस में स्थित बैंक निजी काम से जा रहे थे, इसी दौरान चंद्रपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार की दोपहर में बाइक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कठली रौनक ढाबा के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडब्लयू 0263 और बाइक क्रमांक सीजी 13 जी 3659 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक सवार भोलाराम निषाद ऊर्फ भोकलो निषाद (48) सहदेवपाली निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य युवक पिताम्बर निषाद को सिर, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोट लगी है। पुलिस और राहगीरों ने घायल को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ लाकर भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। भोलाराम निषाद अपने साथी पिताम्बर निषाद के साथ ग्राम सपोस में स्थित बैंक निजी काम से जा रहे थे, इसी दौरान चंद्रपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है।