Thursday, November 21, 2024
Homeअपराधतेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को रौंदा... मौके पर हुई दर्दनाक मौत......

तेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को रौंदा… मौके पर हुई दर्दनाक मौत… मार्निंग वॉक पर निकली थी मां- बेटे…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकली मां और उसके सात वर्षीय बेटे को कुचल दिया। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब गायत्री बंजारे (35) और उनका बेटा परेश बंजारे अंबेडकर चौक की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग छह बजे, एक तेज रफ्तार हाईवा राखड़ लेकर आते हुए अनियंत्रित हुआ और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

भीड़ ने पुलिस को शव हटाने से रोका

इस हादसे के बाद वाहन चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना स्थल पर आसपास के लोग जुट गए और भारी वाहनों पर प्रतिबंध और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस को शव हटाने से रोक दिया।

दो दिन पहले कलेक्टर से गांव वालों ने की थी मुलाकात 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में राखड़ डैम से गुजरने वाले भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। दो दिन पहले ही गांव वालों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकली मां और उसके सात वर्षीय बेटे को कुचल दिया। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब गायत्री बंजारे (35) और उनका बेटा परेश बंजारे अंबेडकर चौक की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग छह बजे, एक तेज रफ्तार हाईवा राखड़ लेकर आते हुए अनियंत्रित हुआ और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने पुलिस को शव हटाने से रोका इस हादसे के बाद वाहन चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना स्थल पर आसपास के लोग जुट गए और भारी वाहनों पर प्रतिबंध और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस को शव हटाने से रोक दिया। दो दिन पहले कलेक्टर से गांव वालों ने की थी मुलाकात  स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में राखड़ डैम से गुजरने वाले भारी वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। दो दिन पहले ही गांव वालों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।