कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया गांव में एक निर्माण कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। पानी की टंकी का निर्माण कर रहे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय महेश्वर शर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के सहारनपुर जिले के वासुदेव गांव का निवासी था। महेश्वर शर्मा बतौर मिस्त्री पानी टंकी के निर्माण में कार्यरत था। घटना किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि, महेश्वर पिछले कुछ दिनों से गर्मी और मच्छरों से राहत के लिए टंकी के ऊपर सो रहा था। बुधवार रात भी वह खाना खाने के बाद ऊपर सोने गया था, लेकिन सुबह उसका शव नीचे मिला। ग्रामीणों ने उसे सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक महेश्वर अपने बेटे के साथ इस निर्माण कार्य में लगा हुआ था। दोनों पास ही एक स्टोर रूम में रहते थे। हादसे के बाद बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
फिलहाल यह सवाल उठ रहा है कि क्या निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई थी? 60 फीट ऊंचे टंकी पर किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम या बैरिकेडिंग नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।