कोरबा: जंगल में मिला बिखरा हुआ नर कंकाल, इलाके में सनसनी,शव के टुकड़े खेत में बिखरे मिले, पुलिस जांच में जुटी/
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के साजापानी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंगल के बीच स्थित खेत में एक नर कंकाल के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए मिले। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
शव की पहचान मजदूर बुधवार सिंह के रूप में हुई
पुलिस जांच में शव की पहचान 40 वर्षीय बुधवार सिंह के रूप में हुई, जो पंचायत चुनाव से चार दिन पहले लापता हो गया था। वह मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरी पत्नी दो महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी।
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, हत्या या जानवर का हमला – पुलिस के लिए बना सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान खेत में पड़े पैरा (भूसे) में खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह हत्या है या किसी जंगली जानवर का हमला।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी और सीएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शव की पहचान कपड़ों के आधार पर हुई है और जांच के बाद ही सही निष्कर्ष निकाला जाएगा।