रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सांकरा क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सांकरा से सिमगा के बीच स्थित अंडरब्रिज विहीन सिक्स लेन सड़क पर हुई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो बच्चे घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना राहगीरों द्वारा दिए जाने पर 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब सिक्स लाइन का निर्माण नहीं हुआ था, तब इस मार्ग पर हादसों की संख्या बहुत कम थी। लेकिन जब से सिक्स लाइन बना है। उसके बाद सांकरा में अंडरब्रिज का निर्माण न होने से यह सड़क एक “खूनी लाइन” में तब्दील हो गई है। सांकरा से सिल्तरा तक फैली सिक्स लेन सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां और गांव बसे हुए हैं। रोजाना हजारों मजदूर और ग्रामीण इस सड़क को पार करते हैं, लेकिन अंडरब्रिज या सुरक्षित क्रॉसिंग की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें जान हथेली पर रखकर रास्ता पार करना पड़ता है। अंडरब्रिज की इस गंभीर कमी के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सांकरा के ग्रामीण लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे यह सड़क हादसों का प्रमुख कारण बन गई है।